Ayodhya

पावरलूम फैक्ट्री के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

 

टांडा,अंबेडकरनगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के सकरावल पूरब मोहल्ले में 42 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। युवक का शव पावरलूम फैक्ट्री में रस्सी के फंदे से लटकता हुआ मिला स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। टांडा कोतवाली क्षेत्र के सकरावल पूरब मोहल्ले में एक पॉवर लूम फैक्ट्री के अंदर 42 वर्षीय दिलशाद उर्फ गुडलक पुत्र रियाज अंसारी का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला शव मिलने की घटने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पावरलूम फैक्ट्री पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल ने स्थानीय लोगो से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी एकत्र की। मृतक शादी शुदा था उसके ढाईवर्ष का एक पुत्र था। कोतवाल दीपक सिह रघुवंशी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट होगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!