Ayodhya

पालिका दफ्तर से हटाए अनाधिकृत कर्मियों के बावजूद फाइलों की कर रहे हैं उलटफेर

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। सरकारी कार्यालय में कार्य की गोपनीयता व गरिमा बनाये रखने हेतु अवांछनीय और अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए तमाम जद्दोजहद किया जाता है। इसके ठीक उलट नगर पालिका परिषद कार्यालय जलालपुर में नौकरी से हटा दिए गए व्यक्ति द्वारा बिना वेतन लिए ही पिछले एक महीने से कार्य किया जा रहा है। बता दें कि नगर पालिका सभासद रमेश कुमार द्वारा उक्त कर्मचारी के नियम विरुद्ध हुई नियुक्ति का विरोध करते हुए उसको हटाने की मांग की गई थी जिस पर पिछले महीने उसका नाम कर्मचारियों के रजिस्टर से हटा दिया गया था। इसके बावजूद वह कर्मचारी लगातार अपनी टेबल पर बैठकर नगर पालिका के काम को अंजाम दे रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर बुधवार की दोपहर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे सभासद द्वारा नगर पालिका में भ्रष्टाचार तथा कार्यालय की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाते हुए काम कर रहे फर्जी कर्मचारी का वीडियो बनाकर अधिकारियों से गुहार लगाई गई तथा वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उक्त कर्मचारी का नाम आसिफ है जो किछौछा का रहने वाला है। जलालपुर नगर पालिका में काम करने से पूर्व वह किछौछा और जहांगीरगंज नगर पंचायत में काम कर चुका है। वहां से निकल जाने के उपरांत अपनी पहुंच के दम पर वह बिना वेतन लिए ही जलालपुर नगर पालिका कार्यालय में काम करने लगा है।

बोले प्रभारी अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार सिंह
इस संबंध में नगर पालिका के प्रभारी के अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मामला आज ही उनके संज्ञान में आया है। कर्मचारी का प्रवेश कार्यालय में प्रतिबंधित कर दिया गया है, अगर वह किसी भी कार्य में संलग्न पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!