पालिका टाण्डा के दुकान भवनों की नीलामी अग्रिम बोर्ड तक चेयरमैन ने किया स्थगित

टांडा,अंबेडकरनगर। नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा नगर क्षेत्र में स्थित दुकानों भवनों के आवंटन एवं नीलामी की सूचना चेयरमैन को बिना संज्ञान में लिये विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में मनमाने तरीके प्रकाशित करवाये जाने पर चेयरमैन ने नाराजगी प्रकट करते हुए इसे पालिका अधिनियम 1916 के प्राविधानों के विरूद्ध बताया है। चेयरमैन शबाना नाज ने आगामी बोर्ड की बैठक तक आवंटन नीलामी की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। नगर पालिका परिषद टांडा क्षेत्र में दुकानों भवनों के नीलामी की प्रक्रिया किये जाने हेतु विज्ञापन प्रकाशित कराया गया जिसमें आवंटन नीलामी की तिथियां निर्धारित की गयी है, सभासदों और दुकानदारों द्वारा उक्त नीलामी की प्रक्रिया को सरल बनाये जाने हेतु कार्य योजना तैयार किये जाने का प्रार्थना-पत्र गत दिवस पालिका के चेयरमैन को दिया है जिसे संज्ञान में लेते हुए चेयरमैन ने उक्त प्रकाशित सूचना को आगामी बोर्ड बैठक तक स्थगित कर दिया है। आपको बताते चले कि लगभग ढाई महीने पहले भी हाउस टैक्स के सूची के प्रकाशन की सूचना भी चेयरमैन के बिना संज्ञान में लिए प्रकाशित करवा दिया था। चेयरमैन शबाना नाज ने मामले की जानकारी निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय, उप्र. शासन लखनऊ,जिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी, (वित्त एवं राजस्व) को भी भेजी है। नगर पालिका परिषद टांडा की चेयरमैन शबाना नाज ने बताया कि यह कदम नगर क्षेत्र की जनता और दुकानदारों के हित के लिए उठाया गया है जिससे दुकानों के नीलामी और आवंटन प्रक्रिया को आसान और सरल किया जा सके।