Ayodhya

पालिका टाण्डा ईओ व चेयरमैन ने गरीब परिवारों को बांटे ठण्ड से बचाव में कम्बल

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। शीतलहरी और ठंड को देखते हुए पालिका परिषद टाण्डा की अध्यक्षा शबाना, व अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष सिंह, टीएस शमशाद जुबैर, राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार गौरव, इशांत पांडेय, लिपिक जलील अहमद, सहित नगर पालिका प्रशासन ने गरीब असहाय जरूरतमंदों में कंबलों का वितरण किया। बता दें नगर पालिका परिषद टाण्डा चेयरमैन शबाना ने गरीब जरूरतमंदों में कम्बलों का वितरण किया है। साथ ही ई-बैट्री रिक्शा चालकों में भी 100 कम्बलां का वितरण किया गया है। साथ ही साथ नगर क्षेत्र के सभी 25 वार्डों में सभासदों के माध्यम से 30-30 कम्बलों का वितरण करने के लिये आवंटित किए गए है। जिसके साथ नगर पालिका चेयरमैन ने अपने क्षेत्र मोहल्ला सकरावल में जरूरतमंदों में वितरित करने के लिये 20 कंबलों का आवंटन किया है। वहीं शुक्रवार को नगर पालिका परिषद टाण्डा के प्रांगण में चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह ने लगभग 500 सौ गरीब असहाय जरूरतमंदों में कम्बल वितरित किए गए है। जिसमें सबसे अधिक महिलाएं मौजूद रही जिसे अध्यक्ष शबाना नाज व अधिशाषी अधिकारी ने अपने हाथों से कम्बलों का वितरण किया। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में नगर पालिका प्रशासन द्वारा बताया गया कुल मिलाकर लगभग 800 सौ. कम्बलों का वितरण किया जा चुका है साथ ही बताया गया। अभी जिन सभासदों ने अपने वार्ड में नहीं कम्बल वितरित नहीं किया है उनके लिए चेयरमैन द्वारा आवंटन कर दिया गया है कुछ सभासदों ने अपने अपने वार्ड में 30-30 कम्बलो का वितरण किया है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहें। चेयरमैन शबाना नाज, अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष कुमार सिंह, टीएस शमशाद जुबैर अहमद, इशांत पांडेय, जलील अहमद, मोहम्मद हुसैन, जयेंद्र कुमार, सभासद घिसियावन मौर्या, मास्टर मोहम्मद तारिक, सभासद पति मोहम्मद शाहिद, दशरथ मांझी, सभासद अमिचंद, आदि सहित नगर पालिका परिषद टाण्डा के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!