पालिका जलालपुर में सृजित पदों के सापेक्ष भर्ती न होने से जरूरतमंदों के कार्य बाधित
अंबेडकरनगर। नगर पालिका परिषद कार्यालय जलालपुर में विभागीय कर्मियों की भारी कमी हो गई है। अब इनके स्थान पर ठेका पर काम कर रहे सफाईकर्मियों समेत अन्य पदों पर कार्यरत कर्मियों के जिम्में है। वर्तमान समय में कर्मचारियों का यह हाल है कि वरिष्ठ मुख्य लिपिक के अगले वर्षों में सेवानिवृत होने के बाद महज दो संविदा कर्मचारी ही शेष बचेंगे। अब सवाल यह है कि क्या नगर पालिका परिषद को कर्मचारी रखने का अधिकार मिलेगा अथवा ठेका कर्मचारी ही पूरा कार्य देखेंगे। प्रदेश सरकार ने नगर पालिका परिषद में नये कर्मचारियों के भर्ती पर बीते कई वर्षो से रोक लगा दिया है। वर्तमान समय में एक मात्र मुख्य लिपिक राम प्रकाश पाण्डेय नगर पालिका परिषद के कर्मचारी है जो अगले वर्ष सेवानिवृत हो जायेगे। इनके सेवानिवृत होने के बाद दो संविदा कर्मी मोहम्मद हैदर और सौन्दर्य शर्मा है। इनके अतिरिक्त दो दर्जन से अधिक सफाईकर्मी परिषद के अधीन कार्य कर रहे हैं। यह हाल तब है जब प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों की स्थिति के बारे में शासन को रिपोर्ट भेजी जाती है इसके बावजूद जिम्मेदार कोई आदेश जारी नहीं कर रहे हैं। नगर पालिका जलालपुर में लिपिक के सृजित पद चार हैं। अकेले वरिष्ठ लिपिक राम प्रकाश पाण्डेय कार्यरत है जो मार्च 2027 में सेवा निवृत हो जायेगे। कार्यालय में इसके बाद महज दो कंप्यूटर ऑपरेटर शेष बचेंगे। नियमित सफाई कर्मियों की संख्या 34, संविदा सफाई कर्मियों की संख्या 36 और सेवा प्रदाता रेखा सिक्योरिटी के 119 में 95 सफाईकर्मी, पंप ऑपरेटर 7, चालक 11, प्लंबर 2, लाइन मैन 2, सीढ़ी कुली 1 चौकीदार कार्यालय से लेकर कस्बा में काम कर रहे है।