पालिका जलालपुर बोर्ड की बैठक में सभासदों ने जतायी सहमति
अम्बेडकरनगर। जलालपुर नगर पालिका बोर्ड की बैठक नगर पालिका चेयरमैन खुर्शीद जहां की अध्यक्षता में संपन्न हो गया। बैठक में सभी वार्डो को सीवर लाइन से जोड़ने,ठंड में राहत दिलाने के लिए कंबल वितरण और सफाई कर्मियों की वर्दी देने का मसौदा तय किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को नगर पालिका हाल में बोर्ड की बैठक शुरू की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रही चेयरमैन ने नगर के विकास के लिए सीवर लाइन डालने की व्यवस्था पर सभी सभासदों की राय मांगी। सभासदों ने एक सुर से कहा कि सीवर लाइन निर्माण अब वक्त की जरूरत है। इसी के साथ ही ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण की चर्चा हुई। चर्चा में 1000 कंबल खरीदने और प्रत्येक सभासदों को 25-25 कंबल प्रदान करने की बात तय की गई। इसके उपरांत यहां कार्यरत सभी सफाई कर्मियों को वर्दी देने पर विचार किया गया। इस दौरान सभासद इसरार अहमद, अजित निषाद, आशीष सोनी, रमेश मौर्य, लालचंद समेत अन्य ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं को उठाया। बैठक में ईओ अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक राम प्रकाश पाण्डेय समेत अन्य मौजूद रहे।