पालिका जलालपुर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चढ़ा विरोध की भेंट
अंबेडकरनगर। जलालपुर कस्बा की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान स्थानीय व्यापार मंडल और भाजपा पदाधिकारियो के विरोध की भेंट चढ़ गया। पटरियों को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराने से जाम की समस्या आम हो गई है। सप्ताह भर पहले अनाउंसमेंट कर दिया गया समय बीत गया किंतु अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू नहीं हो पाया। विदित हो कि बीते एक सप्ताह पहले जलालपुर नगर पालिका द्वारा अनाउंसमेंट कराकर दुकानदारों व अन्य लोगों द्वारा सड़क के किनारे पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने की अपील किया था। तत्समय नगर पालिका कर्मियों के साथ उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह, कोतवाल संतोष कुमार सिंह सहित पूरा प्रशासनिक अमला दल बल और मशीन के साथ कस्बा से अतिक्रमण हटाने के लिए गया था। अभियान शुरू होते ही कस्बा में अफरा तफरी का माहौल बन गया। जानकारी होने पर भाजपा पदाधिकारी और व्यापार मंडल के आनंद जायसवाल सहित दर्जनों भाजपा नेता व व्यापारी नेता विरोध करते हुए और एक सप्ताह की मांग की। भाजपा नेताओं व व्यापारी नेताओं की मांग पर प्रशासन द्वारा दो दिन का समय देते हुए अतिक्रमण अभियान को रोक पूरे नगर में एकबार फिर अनाउसमेंट कराया। भाजपा नेताओं की मांग पर प्रशासन द्वारा नगर के अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर के दुकानदारों व व्यवसायों को सड़क पर अतिक्रमण न करने तथा जाम से मुक्त करने में सहयोग की अपील की थी। दो दिन की बात छोड़िए एक सप्ताह बीत गए किंतु राजस्व विभाग और नगर पालिका अतिक्रमण हटाने का प्रयास ही नहीं शुरू किया जिससे बाजार में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।