पालिका जलालपुर क्षेत्र में नाली व इण्टरलॉकिंग के घटिया निर्माण पर भाजपा नेता ने एसडीएम से की कार्यवाही की

मांगजलालपुर,अंबेडकरनगर। घटिया निर्माण कार्यों की वजह से ध्वस्त हुई नवनिर्मित नाली व बिछाई गयी इंटरलॉकिंग को सही करने हेतु स्थानीय निवासियों द्वारा उप जिलाधिकारी को पत्र भेज कार्यवाही की मांग की गई है।
प्रकरण जलालपुर नगर पालिका परिषद के विस्तारित क्षेत्र नहबिया तथा मालीपुर रोड का है। मालीपुर रोड से नहबिया तक जाने जाने वाले खड़ंजे पर नगर पालिका द्वारा खड़ंजे के बीच में नाली निर्माण कर उसके किनारे इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया गया था। नाली ढकने के लिए पटिया की ढलाई भी करा नालियों को ढक दिया गया था।
उस समय भी लगातार नाली,पटिया व इंटरलॉकिंग में भ्रष्टाचार का विरोध हुए स्थानीय निवासियों द्वारा जांच की मांग की गई थी जिसपर तत्कालीन अधिशासी अधिकारी यदुनाथ द्वारा लैब में जांच करवा कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था। मानसून प्रारंभ होने के पूर्व स्थानीय निवासियों ने भाजपा नगर मंत्री जितेंद्र शिल्पी के नेतृत्व में उखड़ रही इंटरलॉकिंग तथा टूटी हुई पटिया को दुरुस्त करवाने के साथ ही नालियों की जल निकासी को सुचारू करवाने हेतु उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा था जिस पर उपजिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद के प्रभारी अधिशासी अधिकारी को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि नगर पालिका नागरिकों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। इस आशय से जो भी शिकायतें आ रही है उस पर उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।