Ayodhya

पागल बालिका के अपहरण व शारीरिक शोषण का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

 

टांडा,अंबेडकरनगर। गांव की एक पागल लड़की के साथ बहला-फुसलाकर कर शारीरिक संबंध बनाने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने बलया जगदीशपुर नहर की पुलिया से गिरफ्तार करने का दावा किया है पुलिस ने अभियुक्त का न्यायालय चलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक टांडा कोतवाली क्षेत्र की पागल लड़की के साथ 16 अप्रैल को बहला-फुसलाकर शाम को राजेश राजभर पुत्र सीताराम राजभर निवासी ग्राम भसड़ा थाना कोतवाली टाण्डा ने शारीरिक संबंध बनाया जिसके विरूद्ध टांडा कोतवाली में मुअसं-108/25 धारा-64(2) पंजीकृत था आरोपी को पुलिस ने जगदीशपुर नहर की पुलिया गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बता कि साहब मेरी पत्नी को टीवी की बीमारी है जिसका ईलाज जौनपुर मे चल रहा है। मैं काफी दुखी था मैने थोड़ी से शराब पी रखी थी। 16 अप्रैल की शाम को तिलेसरा देवी डिग्री कालेज के पास खड़ा था कि मेरे ही गांव के मेरे ही गांव के एक व्यक्ति की पुत्री जो पागल हो गयी है सुबह शाम गांव मे ईधर उधर घुमती रहती है। मुझे कालेज के पास मिली, मै उसे वहां से बहकाकर स्कूल के सामने ठाकुर साहब के खलिहान में बने मड़हा मे ले गया और उसके पागलपन का पुरा फायदा उठाते हुए उसके बिना रजामंदी के उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया। कुछ देर बाद कुछ लोगो के स्कूल के पास आ जाने पर मैं उसको छोड़कर वहां से भाग गया था। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का न्यायालय चलान कर दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!