Ayodhya

पहलगाम हमले से पूरा देश सदमे में भाजपा कर रही है रैली-अजय राय

 

अम्बेडकर नगर। उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पीएम मोदी, भाजपा की डबल इंजन सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि एक ओर जहां पूरा देश आंसुओं में डूबा हुआ है सदमे में है मैं स्वयं कानपुर के शहीद बेटे शुभम द्विवेदी के अंतिम विदाई से आ रहा हूं वहीं मोदी नीतीश बिहार में चुनावी रैली कर रहे हैं पूरा देश उनका तथाकथित राष्ट्रवाद देख रहा है और दुखी है.उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा शरीफ के 650वें सालाना गुस्ल समारोह में चादरपोशी कर आतंकवाद के खात्मे,मुल्क में अमन चौन और तरक्की की दुआ मांगने के बाद मीडिया से मुखातिब थे उन्होंने कहा कि आज देश सवाल पूंछ रहा है कि जहां पूरे विश्व से पर्यटक पहुंचते हैं जहां की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था गृहमंत्रालय की है वहां दूर दूर तक कोई सुरक्षा बल क्यों नहीं था पीएम, गृहमंत्री या रक्षामंत्री किसके आदेश से पहलगाम से पैरामिलिट्री फोर्स को हटाया गया.गौरतलब है कि दरगाह किछौछा शरीफ की इंतेजामिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी के आमंत्रण अनुरोध पर अजय राय किछौछा शरीफ पहुंचे थे उन्होंने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,नेता विपक्ष राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस आतंकवाद के विरुद्ध आतंकवाद को खत्म करने के लिए एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ी है और दूसरी ओर भाजपा और एनडीए सरकार के घटकदल हिंदू-मुस्लिम,बांटो और राज करो की घटिया विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं हम उसका डटकर मुकाबला करेंगे और परास्त करेंगे,देश अभी भी पुलवामा के घावों को भूला नहीं है.उप्र कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि आज यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि हिंदू मुस्लिम कौमी एकता की विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा शरीफ आने का मौका मिला और महान सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी साहब के 650 वें सालाना गुस्ल में फूलों की चादर भेंट किया।एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी पूर्व जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अम्बेडकर नगर ने बताया कि अपने बहुत ही व्यस्तता के बावजूद उप्र कांग्रेस के लोकप्रिय यशस्वी और क्रांतिकारी अध्यक्ष अजय राय जी किछौछा शरीफ पहुंचे और हजरत मखदूम साहब के ऐतिहासिक गुस्ल समारोह में शामिल होकर आतंकवाद के खात्मे और मुल्क में अमन चौन और तरक्की की दुआ मांगी.उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, संगठन प्रभारी महासचिव अनिल यादव और पूर्व मंत्री डा मसूद मो अरशद खुर्शीद ने दरगाह किछौछा शरीफ के सज्जादानशीन सै मोहिउद्दीन अशरफ से विशेष मुलाकात कर बातचीत कर कौमी एकता को मजबूत करने के संदर्भ में महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया.जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव हर वक्त साथ रहे। एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी ने बताया कि उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के साथ लखनऊ से आये उप्र कांग्रेस के संगठन महासचिव अनिल यादव जी चादरपोशी कर दुआओं की बारिशें मांगी.चादरपोशी में हमारे साथ साथ उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी, पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू, जिला उपाध्यक्ष और मुजाविर इमरान गांधी मौजूद रहे ।एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी ने बताया कि आज उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के किछौछा शरीफ में प्रथम आगमन पर जनपद की सीमा पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव तथा उप्र कांग्रेस के पूर्व सचिव मो अनीश खां, पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल की अगुवाई में कांग्रेस जनों ने अपने क्रांतिकारी अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। बसखारी पहुंचने पर एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी, उप्र कांग्रेस के पूर्व सचिव और विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अमित जायसवाल, उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी, पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू, वरिष्ठ नेता सुखीलाल वर्मा,पूर्व मंत्री डा मसूद अहमद, उप्र युवा कांग्रेस महासचिव विशाल वर्मा, जिला कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष अनुराग तिवारी, वरिष्ठ नेता श्रीकांत वर्मा, पूर्व पीसीसी बद्री नारायण शुक्ला, पूर्व उपाध्यक्ष इमरान गांधी, वरिष्ठ नेता मनोज मद्धेशिया, पूर्व महासचिव राजीव गुप्ता, वरिष्ठ नेता अमरनाथ यादव, उप्र युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव डा सतीश चंद्र प्रजापति,पूर्व प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत अहीर,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव जियाउद्दीन अंसारी,किसान प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव संजय यादव, पूर्व महासचिव अजय पासवान, वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र यादव, वरिष्ठ नेता अशोक सत्यार्थी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हाजी सलीम, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष राजेश प्रजापति,राम सम्हार,सम्दहा प्रधान भगवान, महेंद्र वर्मा,पूर्व उपाध्यक्ष फिरोज अहमद किछौछवी,सैफ अली, सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!