Ayodhya

पवित्र रमजान माह के अंतिम शुक्रवार की जुमतुल विदा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न

 

अंबेडकरनगर। पवित्र रमजान माह के अंतिम शुक्रवार जुमतुलविदा की नमाज नगर व क्षेत्र में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई। नमाज के खुतबे के दौरान अमन व शांति एवं मुल्क में समृध्दि के लिए दुआएं मांगी। जलालपुर कस्बा के काजीपुरा स्थित आला हजरत मस्जिद में मौलाना हबीबुर्रहमान नूरी ने जुमतुलविदा की नमाज के दौरान इसराइली कब्जे में मस्जिद अक्सा की आजादी के लिए दुआएं मांगीं।खुतबे के दौरान उन्होंने गरीबों की मदद कर ईद की खुशी में गरीबों को शामिल करने की अपील भी की।सराय चौक स्थित वक्फ मस्जिद रौज-ए-हजरत कासिम में मौलाना रहबर रजा सुल्तानी ने जुमादुल विदा की नमाज अदा कराई।मदीना मस्जिद में कारी गयासुद्दीन व उर्दू बाजार स्थित जामा मस्जिद में मौलाना नजीबुल्लाह की कयादत में जुमतुलविदा की नमाज अदा की गई।इस दौरान एस डी एम पवन कुमार जायसवाल,पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह व तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव, कोतवाल संतोष कुमार सिंह दलबदल के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!