Ayodhya

पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों के प्रगति की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

निर्धारित समय में गुणवत्ता के अनुरूप निर्माण कार्य पूरा कराये जाने का संस्था को दिये निर्देश

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पर्यटन विकास परियोजनाओं की योजनावार समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विकास खण्ड भियांव के बंदीपुर में टोंस नदी स्थित बाबा जगरदेव धाम का पर्यटन विकास के कार्य में नोडल अधिकारी द्वारा अवगत कराए गए कमियों को आगामी 7 दिवस में दूर करके संबंधित ग्राम पंचायत को नियमानुसार हैंड ओवर करने तथा भवन का नियमित जनहित में बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने झारखंड बाबा के पर्यटन विकास के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया। विकास खंड आलापुर में राम जानकी मंदिर टिकरिया जहांगीरगंज का पर्यटन विकास निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड ने बताया कि यहां यात्री हाल, टॉयलेट, बाउंड्री वॉल के फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है। गेट के निर्माण का सुपर स्ट्रक्चर का कार्य प्रगति पर है। मंदिर परिसर में इंटरलॉकिंग लगाने हेतु बेस बनाने का कार्य प्रगति की कुल 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण है। जिलाधिकारी ने अवशेष कार्यों के तेजी से करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शिव बाबा के पर्यटन विकास के अवशेष कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान विकास खंड टांडा के महादेव घाट के पर्यटन विकासध् निर्माण कार्य के अंतर्गत यूपीपीसीएल ने बताया कि घाट का निर्माण हेतु फाउंडेशन का कार्य प्रगति पर है, जबकि सीसी रोड, स्टोन बेंच एवं सोलर लाइटों के लगाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। वर्तमान में 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस दौरान दरवन झील के इको पर्यटन विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा में कार्य संस्था यूपीपीसीएल ने बताया कि वर्तमान में पाथ वे एवं बंधों के निर्माण हेतु मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि दरवन झील को एक बेहतर एवं अच्छे इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना है। यहां पर्यटकों आगंतुकों हेतु बंबू कॉटेज, टॉयलेट ब्लॉक, पार्किंग, किड्ज प्ले एरिया, आकर्षण स्ट्रीट सोलर लाइट,आकर्षण बेंच सहित विभिन्न पर्यटन सुविधाओं विकसित की जा रही है। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था का समस्त कार्यों को बेहतर ढंग से कराने तथा लेआउट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रवण क्षेत्र धाम को एक आधुनिक धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किए जाने हेतु पर्यटन विकास के कार्यों का कार्यदाई संस्था को निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिए। साथ ही साथ संपूर्ण श्रवण क्षेत्रधाम को आकर्षक रूप में विकसित किए जाने हेतु लेआउट तैयार कर पीपीटी शीघ्र प्रस्तुत करने हेतु कार्यदाई संस्था सी एंड डीएस को निर्देशित किया। निर्माण कार्यों की समीक्षा के द्वारा जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदाई संस्थाओं को प्रत्येक परियोजना में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कार्यों की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसी के साथ ही उन्होंने समस्त कार्यों को तीव्रगति से करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिव बाबा व श्रवण क्षेत्रधाम के मैनेजमेंट हेतु प्रशासनिक कमेटी बनाये जाने के निर्देश दिए, जो धार्मिक स्थल के प्रबंधन का कार्य देखेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह तथा संबंधित कार्यदाई संस्था तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!