परिषदीय विद्यालय धौरूआ की सफाई नहीं करता है कर्मी, झाड़ू लगाने को मजबूर प्रधानाध्यापक

अंबेडकरनगर। जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धौरुवा प्रथम में सफाईकर्मी के नहीं आने से प्रधानाध्यापक खुद झाड़ू लगाते है। ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत में स्थित सरकारी भवनों, नाली ,मार्ग आदि की साफ सफाई के लिए सरकार ने सफाई कर्मी की तैनाती की है। जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के धवरूआ ग्राम पंचायत में तीन प्राथमिक विद्यालय हैं। प्राथमिक विद्यालय प्रथम जहां नेमपुर मुख्य मार्ग की तिराहे पर बना है वहीं द्वितीय बाजार में स्थित है। तीसरा प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर के नाम से नदी के किनारे बना हुआ है। प्राथमिक विद्यालय प्रथम में सफाई कर्मी के नहीं पहुंचने से यहां के प्रधानाध्यापक राजाराम वर्मा प्रतिदिन साफ सफाई का जिम्मा संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी विद्यालय नहीं आता है लिहाजा साफ सफाई के लिए खुद झाड़ू उठाना पड़ रहा है। प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी आता है। एडीओ पंचायत जलालपुर बृजेश तिवारी ने बताया कि मामला की जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।