Ayodhya

परियोजना प्रमुख के साथ मीडिया प्रतिनिधियो की वार्ता हुई सम्पन्न

टाडा (अम्बेडकरनगर) एनटीपीसी टाण्डा परियोजना में टाण्डा, विद्युतनगर के प्रिन्ट एवं डिजिटल मीडिया के साथ परियोजना प्रमुख श्री बी.सी. पलेई की वार्ता सम्पन्न की गयी। इस वार्ता में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक/डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों ने बहुसंख्या में भाग लिया।

इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने एनटीपीसी-टाण्डा में विद्युत उत्पादन तथा पर्यावरण से सम्बन्धित विषयों पर सवाल जवाब किये। इस अवसर पर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी.सी.पलेई, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डा० उदयन तिवारी, महाप्रबंधक (परियोजना) अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) पी.एल. नरसिम्हा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस.एन.पाणिग्राही, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय कुमार मिश्रा, अपर महाप्रबन्धक (संविदा एवं सामग्री) जे० पी० सिंह और उप-महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री विजय चौहान
भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री मयंक , अपर महाप्रबंधक (योजना एवं प्रणाली) द्वारा एनटीपीसी टांडा परियोजना पर आधारित एक परिचयात्मक प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात नैगमिक सामाजिक दायित्व गतिविधियों पर आधारित एक लघु फिल्म की भी प्रस्तुति की गई।

वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख श्री पलेई ने कहा कि एनटीपीसी टांडा परियोजना को सदैव आप सभी का सकारात्मक एवं रचनात्मक सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि टांडा परियोजना की रचनात्मक एवं कल्याणकारी गतिविधियों को आप सभी ने अपने-अपने प्रचार माध्यमों से सदैव जनसामान्य तक पहुंचाने में प्राथमिकता दी है, इसके लिए श्री पलेई ने सबके सहयोग की मुक्तकंठ से सराहना भी की।

वार्ता के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के सभी प्रश्नों का जबाब देते हुए ,पलेई ने बताया कि हम निर्बाध विद्युत उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होनें स्टेज-1 और स्टेज-2 की इकाईयों का तकनीकी कार्य निष्पादन के बारे मे चर्चा भी की। उन्होने सुरक्षा के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा नियमों को भी अपनाना होगा, जिसके लिए परियोजना के सुरक्षा विभाग द्वारा निरन्तर प्रयास जारी है।

इसके साथ ही उन्होंने राख प्रबंधन के विषय में बताते हुए कहा कि हमने निरंतर जल छिड़काव प्रणाली का प्रयोग करके राख उड़ने की समस्या का निस्तारण किया है| राख प्रबन्धन विभाग के अधिकारी समय-समय पर ऐश डाईक में जाकर निरिक्षण करते हैं एवं यह सुनिश्चित करते हैं कि राख ले जाने वाले वाहन पूर्णतया ढके हों |

इस अवसर पर उन्होने अपने नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों की चर्चा करतें हुए बताया कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य स्तर को बढ़ाने के लिये कई स्वास्थ्य जांच एवं आयुष जागरूकता शिविर लगाए गए जिसमें हजारों ग्रामवासियों ने जांच करवाकर नि:शुल्क उपचार प्राप्त किया| हाल ही में 14 प्राइमरी विद्यालयों में 2176 स्कूल बैग एवं स्टेशनरी सामग्री का वितरण भी किया गया|

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (मा० संसा०) एस.एन.पाणिग्राही ने किया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी टाण्डा की इस यात्रा में पत्रकारों का अमूल्य योगदान है। इस अवसर पर पत्रकारों ने श्री पाणिग्राही को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संयोजन उप महाप्रबंधक (मा०संसा०) श्रीमती मृणालिनी एवं संचालन जनसंपर्क अधिकारी वरुण सोनी द्वारा किया गया। वार्ता के दौरान श्री विवेक स्वरूप श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!