Ayodhya

परंपरागत तरीके से होली मिलन व महामूर्ख सम्मेलन का हुआ आयोजन

 

टांडा ,अंबेडकरनगर। नगर के पुराने श्रीरामलीला मैदान में होली मिलन समिति के तत्वावधान में छह दशकों से चले आ रहे परंपरागत होली मिलन कार्यक्रम व महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन, कार्यक्रम संयोजक ईश्वर दयाल जायसवाल के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम को हुआ। महामूर्ख सम्मेलन में महामूर्खाधिराज नगर के व्यापारी प्रदीप गुप्ता शंकर को चुना गया। इसके अलावा महामूर्ख कृष्ण कुमार सोनी और महाघाघ घिसियावन मौर्य को चुना गया। इसके बाद इन सभी का परंपरागत ढंग से स्वागत हुआ। बाद में लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। इसी कड़ी में सामाजिक कुरीतियों, भ्रष्टाचार पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ शाह आलम,विक्रम अग्रहरि तथा श्यामबाबू तथा अजय प्रताप श्रीवास्तव द्बारा नृत्य-संगीत, गीत , गजल तथा फगुआ गीत प्रस्तुत किये गये । गायकों ने अपने गीतों से कार्यक्रम में समां बांध दिया। अंत में रसीली उपाधियों से विभूषित गुदगुदी पत्रिका का विमोचन महामूर्खाधिराज , महामूर्ख व महाघाघ के नेतृत्व में नगर के गणमान्य लोगों द्वारा किया। संचालन कर रहे अनिरुद्ध अग्रवाल ने नगरवासियों को होली की बधाई के साथ चुटकुले सुनाकर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। गंगा-जमुनी परंपरा को निभाते हुए मुस्लिम समुदाय के अजीजुर्रहमान ने पान का स्टाल लगाकर होली मिलन समारोह में आये लोगों को निरूशुल्क पान खिलाने की परंपरा को निभाया। इस मौके पर ईश्वर दयाल जायसवाल, रघुनाथ यादव,रमेश गुप्ता ,सरदार त्रिलोक सिंह, दीपक केडिया, सैय्यद कशीम अशरफ ,मुजीब अहमद सोनू,साहित्यकार अजय प्रताप श्रीवास्तव, बैकुंठ जायसवाल,विशू सलूजा,सत्य प्रकाश आर्य,आनन्द कुमार अग्रवाल ,दीपक केडिया, संतोष कुमार अग्रवाल, अर्जुन कुमार आचार्य, जगदीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!