पत्रकार पद्मनाभ मिश्र की माता के निधन पर शोक संवेदनाओं का ताता

-
पत्रकार पद्मनाभ मिश्र की माता के निधन पर शोक संवेदनाओं का ताता
जलालपुर, अंबेडकर नगर| हाजीपुर निवासी एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार पद्मनाभ मिश्र की पूज्यनीय माता का सोमवार को शाम करीब साढ़े छः बजे स्वर्गवास हो गया। वे 78 वर्ष की थी।
विगत एक माह पूर्व उनकी बड़ी बहन का लखनऊ में ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी और मिश्र की माता जी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उनका इलाज जलालपुर में मेयो हास्पिटल में चल रहा था। इलाज के दौरान ही गत सोमवार को शाम करीब साढ़े छः बजे हार्ट ब्लाकेज से उनकी मौत हो गई।
उनकी मौत में परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को टाण्डा के महादेव घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे पद्मनाभ मिश्र ने दी। इस मौके पर शिवपूजन मिश्र, शेष नारायण उपाध्याय,अमित कुमार उपाध्याय, सोनू,सुदीप शुक्ल, प्रवेश कुमार, कैलाश नाथ मिश्र, बृजेश कुमार मिश्र समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे |