Ayodhya

पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाले दोस्तपुर थानेदार अपराध रोकने में फेल

 

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। आये दिन प्रतिदिन लगाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत में नए नए कारनामे सामने आ रहे है होली से ताबड़तोड़ घटनाएं सामने आ रहे है कही हत्या तो कही जानलेवा हमला तो कही कस्बे में अवैध रूप से मादक पदार्थों को बेचा जा रहा तो कही मध्य रात्रि में गौवंश को दोस्तपुर थाना पार करवाया जा रहा आखिर में क्यों नहीं की जाती कार्यवाही कही ऐसा तो नहीं कि थाना पुलिस भी इन सब घटनाओं में लिप्त है पुलिस कप्तान महोदय थोड़ा सा ध्यान दोस्तपुर थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी पे दीजिए क्योंकि दोस्तपुर थानेदार निष्पक्ष पत्रकारिता करने वालों को ही टारगेट बना लेते है और टारगेट बनाते ही उसके ऊपर फर्जी मुकदमा कर जेल भेजने का प्रयास भी करते है आखिर जब चौथा स्तंभ ही प्रशासन से नहीं सुरक्षित है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी जब केवल इनका टारगेट निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों पर ही रहेगा तो क्राइम कंट्रोल फेल ही रहेंगे सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं किया जा रहा कार्यवाही अवैध शराब खरीदने और बेचने का कार्य काफी दिनों से चल रहा है लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं कुछ कथित (दलाल) पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया के द्वारा इनका प्रशंसा किया जाता है। कथित पत्रकारों को न तो कहीं भ्रष्टाचार और न ही गंदगी दिखाई पड़ती है। नहीं देता क्योंकि दोस्तपुर थानेदार के फर्जी मुकदमों से उन्हें भय है। इसी कारण पत्रकार अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता करने से डरता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!