पति को बचाने दौड़ी गर्भवती महिला से मारपीट की पुलिसिया जांच शुरू

जलालपुर, अंबेडकरनगर। पति को बचाने दौड़ी गर्भवती महिला से मारपीट के मामले पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि बीते बुधवार को सुबह लगभग 10 बजे उसके पति वीरू पुत्र राजू निवासी मोहल्ला गंजा कस्बा जलालपुर को मोहल्ले के ही गिरीश व नवीन के द्वारा किसी बात पर जमकर पीटा गया। चीख पुकार सुनकर जब वह बचाने दौड़ी तो आरोपियों द्वारा उसके पेट में लात मारते हुए जमीन पर गिरा दिया गया। पीड़िता ने बताया कि वह गर्भवती है और उसका नवाँ महीना चल रहा है। लात से मारने की वजह से उसे रक्त हो रहा है और पेट में काफी दर्द शुरू हो गया है। पीड़िता ने होने वाले बच्चे पर होने वाले किसी किसी भी दुष्परिणाम का जिम्मेदार, उक्त आरोपियों को ठहराते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।