Ayodhya

पति की पिटाई पर पत्नी ने दर्ज कराया एफआईआर

 

टांडा,अंबेडकरनगर। लेन-देन का हिसाब करने के लिए कहने पर विपक्षी द्वारा पत्नी के सामने उसके पति को जोर से तमाचा मार दिया गया और मारपीट पर अमादा हो गया। पत्नी ने थाने मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मंजूलता पत्नी सूर्यमणि पाण्डेय निवासी वसहिया गंगासागर थाना जहांगीरगंज ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मेरे पति सूर्यमणि पाण्डेय व अरविन्द कुमार वर्मा पुत्र पल्टूराम वर्मा आलमपुर धनौरा टाण्डा का कुछ पैसे का लेन-देन था जिसका हिसाब करने हेतु मैं अपने पति के साथ बीते दिनो अरविन्द कुमार वर्मा के घर गयी। और अपने हिसाब के लिये कहा तो विपक्षी अरविन्द कुमार वर्मा उत्तेजित होने लगे। जब मैं उनसे कहा कि आप पैसे का हिसाब क्यों नहीं कर लेते हो तो वह मुझे व मेरे पति को गाली गलौज करते हुए मेरे पति को तमाचा मार दिये और कहा कि अगर दोबारा पैसे के लिये आये तो जान से मार दूँगा। तब हम लोग वहां से जान बचाकर भागे। मन्जूलता की तहरीर पर पुलिस ने अरविन्द कुमार वर्मा के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!