Ayodhya

पति की अर्थी देख पत्नी की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों ने एक चिता पर किया दाह संस्कार

 

अंबेडकरनगर। साथ जीने मरने की कसम खाकर जिंदगी के कई साल एक साथ बिताने वाले पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठी। दोनों के बीच इतना अटूट प्रेम था कि पति की अर्थी उठती देख पत्नी सदमा बर्दास्त नहीं कर पाई और उसने भी दम तोड दिया। इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक चिता पर किया गया। राजेसुल्तानपुर थानाक्षेत्र के केदरुपुर गांव में पति-पत्नी के अमर प्रेम का मामला सामने आया है। जिसमें पति की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद सदमे में पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। जीवन भर साथ निभाने का वादा करने वाले दोनों पति पत्नी की अर्थी एक साथ उठी और एक ही साथ दोनों पंच तत्व में विलीन हो गए।बताया जाता है कि थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के केदरुपुर गांव के रहने वाले मनोज पाठक सपरिवार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे। होली में मनोज पाठक बच्चों और पत्नी को दिल्ली में छोड़ कर घर आए थे। जहां रविवार की रात अचानक हुए हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। जिसके बाद दिल्ली से उनके परिवार को उनकी तबियत खराब होने की सूचना दी गई। पत्नी गुंजन पाठक दोनों बच्चे राशि उम्र 13 साल और पुत्र सार्थक 4 साल के साथ घर पहुंचे। मंगलवार को जब मनोज पाठक की अर्थी उठी और घर से चंद कदम दूर तक पहुंची ही थी कि सदमे से पत्नी गुंजन पाठक जमीन पर गिर गई और दम तोड़ दिया। पति की मौत के सदमे से पत्नी की भी मौत होने से हर कोई स्तब्ध और गमगीन हो गया। घटना से केदरुपुर गांव में मातम पसरा हुआ है। बाद में पति के साथ ही पत्नी की भी अर्थी सजाई गई और दोनों के शव का अंतिम संस्कार एक साथ कमहरिया घाट पर हुआ। केदरूपुर गांव में मंगलवार को जहां मातमी सन्नाटा पसरा रहा वहीं गांव के साथ ही पूरे इलाके में अनाथ हुए दोनों बच्चों के करुण क्रंदन से हर शख्स रोया। गांव में चूल्हे नहीं। जले। पिता मनोज पाठक की मौत का सदमा उनके दोनों बच्चे पुत्री राशि 13 साल और पुत्र सार्थक 4 साल सह भी नहीं पाए थे कि क्रूर नियति ने दोनों बच्चों से मां का आंचल भी छीन लिया। बच्चों के आंखों से बहते आंसू मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों के सीने पर पत्थर बनकर गिर रहे थे। मासूम सार्थक और राशि के करुण क्रंदन से हर किसी के आंखों से आंसुओं की धारा बहा रहे थे। दोनों ही बच्चों के सिर से मां और पिता का साया एक साथ उठने से पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले और गांव में मातम पसरा रहा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!