Ayodhya

पढ़ाई के साथ-साथ अनन्या का पाँव भी पूजेंगे सपा नेता सिद्धार्थ मिश्र

 

अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील के अरई अजईपुर गांव में सरकारी जमीन पर बनी झोपडी बुलडोजर से गिराए जाने के समय अपनी किताबों को बचाकर भाग रही बिटिया अनन्या के घर पहुँच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ मिश्रा ने अनन्या एवं उसके परिवार से मुलाकात की।आर्थिक रूप से कमजोर अनन्या की परास्नातक की पढ़ाई का जिम्मा सपा नेता सिद्धार्थ मिश्रा ने उठाया है। सिद्धार्थ मिश्रा ने 11 हजार का चेक अनन्या की पढ़ाई निर्बाध रूप से चलते रहने के लिए उसके परिवार को प्रदान किया है।सपा नेता ने कहा कि नवरात्रि में कन्या की पूजा देवी के रूप में होती है इसलिए इस मौके पर हम बिटिया के पाँव पूजने का भी संकल्प लेते हैं। इस मौके पर परिवार के लोग एवं सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे। बताते चले कि अनन्या का वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ था।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अनन्या प्रकरण की वीडियो अपने सोशल मीडिया से प्रसारित की एवं सपा नेता सिद्धार्थ मिश्रा से फोन पर इस घटना की पूरी जानकारी ली।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!