पट्टीदारों से परेशान पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

अम्बेडकरनगर। पीड़ित संगीता पत्नी रामजनम निवासी बुढ़नपुर थाना कोतवाली अकबरपुर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता संगीता द्वारा बताया गया कि शादी होने के बाद मेरे घर वाले और मेरे पट्टीदारों द्वारा मुझे बार-बार प्रताड़ित किया जाता रहा है। मेरे पति घर से किसी काम के लिए बाहर जाते हैं तो मेरे सास ससुर और मेरे पट्टीदार द्वारा बेवजह मुझे प्रताड़ित किया जाता है जबकि इसके पहले भी कई बार इन लोगों द्वारा मुझे मारा पीटा भी गया है और हद तो तब हो गई जब 10 सितंबर की सुबह लगभग 6 बजे पीड़िता संगीता अपने घर पर खाना बना रही थी तभी ससुर फिरतू लाल, प्रमिला, अखिलेशा देवी पत्नी रामू यह सभी लोग एक जुट हो करके पहुंचे और मारना पीटना शुरू कर दिया। तो पीड़िता द्वारा अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई अंततः थक हारकर पीड़िता पुलिस अधीक्षक से लगायी न्याय की गुहार।