Ayodhya

पट्टीदारों में मारपीट से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। बकरी द्वारा पेड़ का पत्ता खाने को लेकर पट्टीदारों के बीच हुई जमकर मारपीट में घायल 20 वर्षीय युवक को मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने लखनऊ रिफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मामला टांडा कोतवाली थाना क्षेत्र के चिंतौरा गाँव के पठनहिया का है जहां सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे एक बकरी द्वारा पत्ता खाने को लेकर पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें 20 वर्षीय शहनवाज पुत्र जियाउद्दीन को गंभीर चोटें लग गई जिसे आननफानन में महामाया मेडिकल कालेज सद्दरपुर ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। टांडा पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!