Ayodhya
पंपिंग सेट चोरी प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा

अंबेडकरनगर। पंपिंग सेट चोरी के मामले में राजे सुल्तानपुर पुलिस ने दो ज्ञात और कुछ अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। राजेसुलतानपुर थाना के निजामपुर रतिगरपुर निवासी सावन कुमार उर्फ पप्पू पुत्र उमेश कुमार वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पंपिंग सेट 23 फरवरी की रात को अज्ञात चोर चोरी कर लिया था।खोजबीन के दौरान पता चला कि इसी थाना के कैतीया गांव निवासी गोलू पाण्डेय और प्रिंस वर्मा पुत्र रमेश वर्मा और कुछ अन्य अज्ञात चोर इस चोरी की घटना में शामिल है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त दोनों ज्ञात और कुछ अज्ञात के विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष विजय शंकर तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।