Ayodhya

पंचायत भवन से ताला तोड़कर इनवर्टर समेत अन्य उपकरण चोरी

 

अम्बेडकरनगर। पंचायत भवन में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। टांडा ब्लाक के ग्राम पंचायत हुसैनपुर सुधाना की ग्राम विकास अधिकारी शैलजा ने अलीगंज पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 6 जनवरी की रात में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर उनमें रखा इनवर्टर दो बैटरी और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी कर फरार हो गए। उक्त जानकारी 7 जनवरी की सुबह कार्यालय खुलने के दौरान हुई। ग्राम विकास अधिकारी शैलजा और ग्राम प्रधान शालू वर्मा की संयुक्त तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!