Ayodhya

पंचायत भवन का दरवाजा तोड़ पंखा व सामान उठा ले गये चोर

 

अंबेडकरनगर। पंचायत भवन पर दरवाजा और खिड़की तोड़कर सामान चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जलालपुर कोतवाली के जैनापुर ग्राम पंचायत का है जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने दरवाजा और खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और पंखा आदि चोरी कर फरार हो गए। पंचायत सहायक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। रविवार को पंचायत भवन बंद रहता है। वर्तमान समय में इसमें लगा सीसी टीवी कैमरा खराब पड़ा है। पंचायत सहायक विशाल सैनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि रविवार की रात को आबादी से दूर बने पंचायत भवन में हाल का पिछला दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोर अंदर घुस गए और हाल में लगा चार पंखा और 15 कुर्सियां चोरी कर चले गए। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!