पंचायत भवनों से बैट्री व इनवर्टर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
अम्बेकरनगर। जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से पंचायत भवनों से हुई बैट्री इनवर्टर ,बाइक आदि की चोरी का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया। चोरी के सामान के साथ पकड़े गए चोरों के विरुद्ध बरामदगी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। जलालपुर कोतवाली के गौसपुर ककरहिया ग्राम पंचायत भवन से बीते 3 जनवरी की रात को अज्ञात चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अन्दर घुसे और कमरे में रखा इनवर्टर और बैट्री चोरी कर फरार हो गए थे। इसी ढंग से मालीपुर थाना के भदोही ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में बीते 10 जनवरी की रात को बैट्री इनवर्टर और डीबीआर दरवाजा और खिड़की काटकर उठा ले गए थे। पुलिस अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दिया। बीते मंगलवार की रात लगभग 9.35 बजे जलालपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी को सूचना मिली कि क्षेत्र के फतेहपुर मानिकपुर गांव के पास कुछ संदिग्ध देखे गए है। पुलिस टीम को आते देख सभी लोग भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछताछ में इनकी पहचान इब्राहिमपुर थाना के बलरामपुर गांव निवासी चंदन पटेल पुत्र सुधांशु वर्मा, अनूप वर्मा उर्फ रजनीश वर्मा पुत्र आज्ञाराम वर्मा और अकबरपुर कोतवाली के मुरादाबाद लालापुर निवासी नवनीत वर्मा पुत्र रमापति वर्मा के रूप में हुई। इनके कब्जे से दो बैट्री दो इनवर्टर और एक बाइक बरामद की गई। ये दो बैट्री और इनवर्टर भदोही और गौसपुर ककरहिया ग्राम पंचायत भवन से चोरी किए थे। डीवीआर रास्ते में कही फेंक दिए। रात के वजह से स्थान याद नहीं है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मोहम्मद अमीन,जिज्ञासु सोम ,सिपाही रमेश प्रताप सिंह, अमित कुमार, एसओजी के उपनिरीक्षक विनोद यादव, सिपाही प्रभात मौर्य, राहुल यादव ,विजेंद्र जाकिर आदि मौजूद रहे। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध बरामदी की धारा में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया।