न बिजली का पोल न तार फिर भी आ रहा बिल,पीड़िता ने डीएम से की शिकायत

अम्बेडकरनगर। विद्युत के पोल में कई वर्षों से न ही बिजली है और न ही तार फिर भी आ रहा है बिल। पूरा मामला जनपद के टांडा तहसील क्षेत्र के आराजी तेंदुआ का है। जहां की रहने वाली पीड़ित सुधा उर्फ शुभ्रा पति स्व. अरुण कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी से शिकायत कर बताया कि मेरे पति की मृत्यु वर्ष 2013 में हो गई थी और मैं अपने नाम से बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। पीड़िता ने यह भी बताया कि बताया कि वर्ष 2014 में घर पर मीटर लगाया गया लेकिन कोई रसीद नहीं दी गई थी। यहां तक की बिजली का पोल आज भी मौजूद है जिसमें बिजली का तार तक नहीं है और न ही कई वर्षों से उसमें बिजली आती है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि जो मीटर हमारे घर पर लगाया गया है उसका रीडिंग अभी तक एक भी परसेंट चला नहीं है।लेकिन फिर भी हमारा भारी भरकम बिजली का बिल आ गया है।वही पीड़ित का कहना है कि बिजली विभाग के द्वारा जो कनेक्शन अब मुझे बताया जा रहा है व मेरे स्वर्गीय पति के नाम से है लेकिन उस कनेक्शन में भी मेरे पति के पिता के नाम की जगह किसी अन्य व्यक्ति का नाम है। फिलहाल पीड़ित ने जिलाधिकारी से शिकायत कर फर्जी तरीके से टांडा फीडर से बिजली का बिल भेजने काआरोप लगाया है।