Ayodhya

नौटंकी नाच के स्टेज पर नर्तकियों के साथ अभद्रता करने वाले उपद्रियों के खिलाफ केस

 

अम्बेडकरनगर। नौटंकी नाच में स्टेज पर चढ़कर महिला नर्तकियों से शराब के नशे में अभद्रता मारपीट गाली गलौज देकर सामान तोड़ने वाली दबंग युवकों के विरुद्ध टांडा कोतवाली पुलिस ने मारपीट तोड़फोड़ समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सम्मनपुर थाना के बलुवा बहादुर निवासी सेतुराम विश्वकर्मा पुत्र झिनकू राम नौटंकी नाच कराता है। बीते 15 दिसंबर की रात को उसकी पार्टी टांडा कोतवाली के गांव हजलापुर में कार्यक्रम कर रही थी। महिला कलाकार डांस कर लोगो का मनोरंजन कर रही थी।इसी दौरान सम्मनपुर थाना के मछलीगांव निवासी सुंदर राजभर पुत्र हौशिला और मयाराम पुत्र चिखुरी स्टेज पर चढ़कर डांस करने लगे। जब डांस कर रही महिला नर्तकियों ने उन्हें स्टेज से उतरने की अपील किया तो वे बिफर पड़े। हल्ला गुहार सुन नौटंकी का मालिक सेतुराम विश्वकर्मा पहुंचा उक्त दोनो मारपीट शुरू कर दिया। उक्त दोनो दबंग शराब के नशे में धुत्त स्टेज पर हंगामा मचा कर मारपीट शुरू कर दिया। कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। बारात मालिक ने किसी तरह बीच बचाव किया इस दौरान कई सामान टूट गए। पुलीस ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध मारपीट तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!