Ayodhya

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी के विरुद्ध अभियोग दर्ज

 

अंबेडकरनगर। नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाले तथा रुपया मांगने पर जाति सूचक गाली गलौज देने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने पीड़ितो की तहरीर पर धोखाधड़ी एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आलापुर पुलिस ने किया है। आलापुर कोतवाली के मसेना मिर्जापुर निवासी संजन कन्नौजिया पुत्र सुरेश कन्नौजिया,आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना के छितौनी गांव निवासी आनंद कनौजिया पुत्र गुलाब कनोजिया आलापुर गोलहवा निवासी अंकुर शुक्ला पुत्र विजय प्रकाश शुक्ला,मसेना मिर्जापुर के प्रशांत विश्वकर्मा पुत्र बाबूराम विश्वकर्मा, नरियाव थाना जहांगीरगंज के सूरज गौड पुत्र घनश्याम, हंसवर थाना के कटोघर निवासी राहुल कन्नौजिया पुत्र बाबूलाल आदि ने पुलिस अधीक्षक को संयुक्त रूप से तहरीर देकर बताया कि आलापुर कोतवाली के धनुकारा निषाद बस्ती निवासी रामनाथ चौहान पुत्र रामजीत चौहान ने एनटीपीसी टांडा में नौकरी दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस नौकरी के लिए 50 हजार रूपए देना होगा।हम सभी चौहान के मोबाइल नंबर पर 30 हजार रुपए प्रति व्यक्ति तथा 20 हजार रुपए नगदी के रूप में दिया गया।उक्त ठग एनटीपीसी बुलाकर अब शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा है। हम सभी निराशा और हताश होकर जब रुपया की मांग करने लगे तो ठग व्यक्ति ने जाति सूचक गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि इसकी शिकायत पुलिस से करोगे तुम्हारा रुपया वापस नहीं करूंगा और ना ही नौकरी लगवाऊंगा। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आलापुर पुलिस ने उक्त तक के विरुद्ध धोखाधड़ी एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!