नौकरी के नाम पर सम्मनपुर के सिपाही ने दर्जनों को बनाया ठगी का शिकार
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/10/logo.jpg)
-
नौकरी के नाम पर सम्मनपुर के सिपाही ने दर्जनों को बनाया ठगी का शिकार
-
बेरोजगारों के हाथ न लगी नौकरी और न ही दिये रकम की हो रह वापसी
-
खून और पसीने की कमाई देकर अब इधर-उधर भटकने को मजबूर है पीड़ित
-
स्वास्थ्य विभाग में आउट सोर्सिंग के जरिये ठेका ले रहा थाने का सिपाही जायसवाल
अम्बेडकरनगर। थाना सम्मनपुर में तैनात एक सिपाही द्वारा स्वास्थ्य विभाग में आउट सोर्सिंग कम्पनी के जरिये नियुक्ति के नाम पर क्षेत्र के दर्जनों लोगों से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। सिपाही के झांसे में आकर पीआरडी जवान भी ठगी का शिकार होकर इधर-उधर भटक रहा है किन्तु उसे अभी तक खून- पसीने की कमाई की रकम वापस नहीं मिल सकी है।
सूत्रों के अनुसार उक्त थाने में कार्यरत सिपाही जिसका नाम अजय कुमार जायसवाल बताया जा रहा है, के द्वारा एक पीआरडी जवान जो थाने के स्थानीय बाजार में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा पर ड्यूटी पर था। इसी दौरान सिपाही भी वहां ड्यूटी में लगा था। दोनों की आपसी बात-चीत में एक दूसरे की पारिवारिक परिस्थितियों पर वार्ता हुई। पीआरडी जवान ने सिपाही को अपनी बेटी के बेरोजगार होने का दुखड़ा सुनाया। सिपाही तत्काल यह कह बैठा कि काहें परेशान हो स्वास्थ्य विभाग में नात-रिश्तेदार अच्छे पदों पर हैं,नौकरी आउट सोर्सिंग में मिल जायेगी। इस झासें में आकर पीआरडी जवान ने सवाल किया कि कैसे होगा ? इस पर सिपाही ने उसे बताया कि डेढ़ लाख लगेंगे,नौकरी पक्की हो जायेगी। यह सुनते ही पीआरडी जवान ने अपनी समस्या को बताते हुए कहा कि 50 हजार हैं, खातें में भेज दे रहे हैं शेष धनराशि धीरे-धीरे अदा हो जायेगी। बताया जाता है इसके अलावा अलग-अलग करके और भी 50 हजार रूपये सिपाही वसूल चुका है। पीआरडी जवान द्वारा सिपाही के खातें में भेजे रकम की स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। महीनों बाद भी पीआरडी जवान की बेटी को नौकरी नहीं मिली,अब दिये रकम को पाने के लिए वह सिपाही से तकादा करते फिर रहा है। सिपाही एक चेक देकर आज-कल करके उसे टरकाने का कार्य कर रहा है। फिरहाल यह पीआरडी जवान का मामला है। इसके अलावा सिपाही द्वारा थाना क्षेत्र के कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है। किसी को नौकरी नहीं मिल सकी है,सभी खून-पीसने की कमाई को देकर अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। कुछ पीड़ितों ने दूरभाष पर बताया कि जिस तरीके से हम सभी से सिपाही ने ठगी किया है जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर समस्या से अवगत करायेंगे।(और खबर अगले अंक में)