Ayodhya

नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुए बेरोजगारों ने बताई दास्तान

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। सरकार की तमाम प्रयासों और निगरानी के बावजूद रोजगार देने के नाम पर कंपनियों द्वारा झूठे सब्जबाग दिखा पैसे लेकर नौकरी के नाम पर धोखा देने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। कस्बा निवासी मोहम्मद अहमद ने बताया कि कस्बे के ही नीमतल मोहल्ले का निवासी जमशेद अहमद ने उसे लखनऊ में हर्ष प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बारे में बताया जो खाद बनाने में कंपनी थी। इस कंपनी में रोजगार हेतु भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी जिसमें कंपनी में सोलह से बीस हजार रुपए का वेतन तथा भोजन व आवास की कंपनी की तरफ से दिए जाने की बात कही गई थी तथा इसमें ज्वाइनिंग के लिए बीस हजार रुपए जमा कराने की बात उक्त युवक द्वारा कही गई थी। बेरोजगार मोहम्मद अहमद ने रोजगार कि चाह में बीस हजार रूपये जमशेद अहमद को दे दिया जिसके बाद जमशेद द्वारा उसे लखनऊ के इंदिरा नगर, चांदनी पैलेस स्थित ऑफिस में ले जाकर नियुक्ति कराई। एक हफ्ते तक केवल ऑफिस में बैठाये रखने के बाद उसे पता चला उसे इस कंपनी में ज्वाइन करने के उपरांत दो और लोगों को जोड़कर उनसे भी 20-20 हजार रुपए जमा करवाने हैं। संबंधित कंपनी द्वारा उपयुक्त कार्य न मिलने और अन्य लोगों को जोड़कर उनसे भी पैसे जमा करवाने के बात सुनकर अपने आप को ठगा महसूस करते हुए युवक कंपनी छोड़कर वापस अपने घर चला आया और दिए हुए रुपए वापस मांगने लगा। रुपए वापस करने को लेकर दोनों लोगों में विवाद शुरू हो गया जिस पर पीड़ित मोहम्मद अहमद ने थाने पहुँच घटना की शिकायत की है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना तथा कंपनी लखनऊ की है। कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित की मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!