नौकरी का झांसा देकर वसूली करने वाले जालसाज पर धोखाधड़ी का मुकदमा
अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नौकरी का झांसा देकर हजारों रुपए वसूलने तथा फर्जी ट्रेनिंग कराने वाले जालसाज के विरुद्ध अहिरौली पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अहिरौली थाना के मधुपुर मीरानपुर निवासी दुर्गेश पुत्र रामलौट ने पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में लिखा है कि वह शिक्षित बेरोजगार युवक हैं। पड़ोसी गांव काक्षासारीपट्टी निवासी प्रियांशु हरिजन पुत्र राजीतराम से पुरानी जान पहचान है वह चंडीगढ़ रहता है। उसने मोबाइल पर बताया कि चंडीगढ़ में टिकट काटने की नौकरी मिल जाएगी। इसके लिए 47 हजार रुपए बतौर एडवांस जमा करना होगा। प्रार्थी उसके झांसे में आ गया और 28 दिसंबर को उसके मोबाइल पर 47 हजार रुपए भेज दिया। उसी के बाद वह प्रियांशु हरिजन के बुलावे पर चंडीगढ़ पहुंचा जहां उसके गैंग के सदस्यों ने चार दिन की ट्रेनिंग कराई। यहां पता चला कि यह फर्जी गैंग है जो बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे है। ट्रेनिंग के बाद नौकरी नहीं दी गई और उक्त के द्वारा घर भेज दिया गया। जब पिता ने प्रियांशु हरिजन से रुपए की मांग किसी तो वह गाली गलौज देकर अपमानित करने लगा। अहिरौली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जालसाज के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।