Ayodhya

नोड्यूज के नाम पर रिश्वत लेने वाले अवैध कर्मी को एसडीएम ने भेजवाया थाना,मचा हड़कम्प

 

अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील के पटल पर अवैध रूप से काम कर रहे एक व्यक्ति ने नोड्यूज लेने गए युवक से 300 रुपए घुस की मांग की। युवक ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी। एंटी करप्शन टीम के निर्देश पर पीड़ित ने काम के बदले घुस मांगने की शिकायत उपजिलाधिकारी से की। उपजिलाधिकारी ने अवैध कर्मी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया। अवैध कर्मी के कोतवाली पहुंचते ही तहसील में हड़कंप मच गया। घटना गुरुवार को घटित हुई। जलालपुर तहसील के अमदही गांव निवासी गौरव मौर्य के पिता सुभई पुत्र मेढ़ई ने बैंक से केसीसी बनवाया था। केसीसी की संपूर्ण धनराशि चुकाने के बाद उसे तहसील से नोड्यूज की जरूरत थी। गुरुवार को गौरव मौर्य उपनिबंधक कार्यालय से नोड्यूज से संबंधित सभी दस्तावेज लगाकर फाइल के साथ तहसील पहुंचा और पत्रावली लेकर माल बाबू के कमरे में गया। वहां राकेश कुमार नामक कर्मी कुर्सी पर बैठ कर कार्य करते हुए मिला। जब फाइल गौरव ने राकेश को दिया तो उन्होंने फाइल पूर्ण कराने के नाम पर 300 रुपए घुस की मांग किया। पीड़ित गौरव ने घुस में रुपए की मांग की घटना जेब में मोबाइल रखकर की। पीड़ित ने 300 रुपए घुस की रकम है अथवा यह सरकारी फीस है संबंधित से पूछताछ शुरू किया। उसने घुस की बात कबूल किया। पीड़ित अपनी पत्रावली वही छोड़ कर कमरे से बाहर निकला और एंटी करप्शन टीम को फोन पर सूचना दी। एंटी करप्शन टीम ने पूरी घटना की जानकारी उपजिलाधिकारी अथवा तहसीलदार को देने का निर्देश दिया और कहा कि यदि अधिकारी कार्यवाही नहीं करते हैं तो बताए। पीड़ित की घुस की बात सुनते ही उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार को फोन कर अवैध रूप से पटल पर कार्य कर रहे राकेश को तत्काल हिरासत में लेकर कोतवाली भेजने का आदेश दिया। तहसीलदार अपने सुरक्षा कर्मियों को माल बाबू कक्ष भेजा वहां अवैध रूप से काम कर रहे राकेश को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया गया। तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने बताया कि गौरव मौर्य ने लिखित शिकायत दी है। अवैध कर्मी राकेश को हिरासत मे कोतवाली भेजा गया है। कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!