नेहरू नगर में आत्महत्या का प्रयास करने वाले को पुलिस ने बचाया

टांडा ,अम्बेडकर नगर । प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी को सूचना प्राप्त हुई कि नेहरू नगर स्थित एक किराए के मकान में एक व्यक्ति फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है,। जिस पर उन्होंने तत्काल मय उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव एवं हमराही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति कमरे में बंद था और बाहर भारी भीड़ एकत्र थी, जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा सूझबूझ एवं मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए कमरे के अंदर बंद व्यक्ति को समझा-बुझाकर दरवाजा खुलवाया गया, पूछताछ में उसने अपना नाम सचिन कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी बसंत विहार, जनता रोड, थाना जनकपुरी, जनपद सहारनपुर उम्र करीब 37 वर्ष बताया और बताया कि वह भारत सरकार की हर घर नल योजना के अंतर्गत ठेकेदारी का कार्य करता है। तथा वह पिछले दो वर्षों से योलों 24×7 नामक ऑनलाइन गेम खेल रहा है जिसमें वह करीब 35 लाख रुपये हार चुका है, जिससे वह डिप्रेशन में चला गया और आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा समझाकर थाने लाया गया और उसके परिजनों को सूचना दी गई तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, इस पूरे प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव, कांस्टेबल हरसोविंद एवं कांस्टेबल सर्फराज की सक्रियता एवं तत्परता से एक कीमती जान बचाई जा सकी।