नीलगाय और सवारियों से भरे आटो की टक्कर में 5 घायल,दो की हालत गंभीर

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। जलालपुर से बसखारी जा रहा सवारियों से भरा आटो नीलगाय से टकरा कर पलट गया। आटो में बैठे पांच यात्रियों को गंभीर चोटे आई। सूचना पर पहुंचे कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने चोटिल यात्रियों को स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहां पर तीन का इलाज जारी है वहीं दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव के पास घटित हुई है। आटो चालक टैक्सी स्टैंड से सवारी बैठाकर बसखारी के लिए जा रहा था। जैसे ही ऑटो नंदापुर गांव के समीप पहुंचा अचानक सामने आयी नीलगाय से टकरा गया। तेज टक्कर की वजह से आटो पलट गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आटो में बैठी सवारियाँ मुख्य सड़क व पटरियों पर जा गिरी जिससे पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों में चालक हरिप्रकाश उपाध्याय, 25 वर्ष निवासी भिटौरा उत्तर का हाथ टूट गया जब कि सीमा कुमारी 20 वर्ष भिटौरा, राम मिलन 60 वर्ष निवासी चकौरा,दशरथ 40 वर्ष निवासी बनकटा थाना हंसवर व सूफिया 28 वर्ष निवासी नैपुरा थाना बसखारी गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने सभी घायलों को पुलिस के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर पहुँचाया जहां सभी का इलाज जारी है जबकि गंभीर रूप से घायल चालक व सवार महिला सूफिया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।