Ayodhya

नियम कायदों में उत्साह व उमंग के साथ मनायें त्योहार-तहसीलदार

 

जलालपुर,अंबेडकरमगर। कोतवाली जलालपुर परिसर में नवरात्रि,दशहरा समेत अन्य त्योहारों को सकुशल निपटाने के लिए पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। उपजिलाधिकारी न्यायायिक नीरज गौतम की अध्यक्षता व कोतवाल संतोष कुमार सिंह के संचालन में हुई बैठक में तहसीलदार शिव नरेश सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने त्योहारों को शांति पूर्वक तरीके से मनाने की अपील की। और कहा कि त्योहार उत्साह व उमंग के साथ मनायें लेकिन नियम कायदों को न तोड़े। बैठक के दौरान दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों, ग्राम प्रधानों व अन्य सम्भ्रांत लोगों से अपील की गई कि वह विसर्जन के समय चार डीजे बाक्स का ही प्रयोग करें जो वाहन से ऊपर न हो। इस बीच सोनगांव के ग्रामीणों के जरिये मूर्ति कारीगर मंगल से बारह फिट ऊंची मूर्ति बनाए जाने की जानकारी मिलने और कोतवाल ने कहा कि इतनी ऊंची मूर्ति नहीं लगायी जायेगी। मूर्ति 6 फिट या इस से कम ऊंचाई की हो और मूर्ति के पास आग से बचाव के साधन अवश्य रूप से हों। आयोजको को यह भी हिदायत दी गयी कि सभी मूर्ति के पास आयोजक अपनी समिति के वालंटियर भी रखें। भाजपा पदाधिकारियों ने मूर्ति विसर्जन के दौरान बिजली कटौती न किये जाने की बात कही। और विस्तारित क्षेत्र वाजिदपुर में मूर्ति के समीप कूड़े का ढेर लगा होने की जानकारी दी। अरुण सिंह ने मांगुराडिला में रामलीला जहां होती है वहां तार नीचे होने की शिकायत की। इस के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ते की सफाई व इस की बदहाली का मुद्दा उठाया गया। शांति कमेटी की किसी भी बैठक में एसडीओ विद्युत का मौजूद न रहना भी उपस्थित लोगों की नाराजगी का कारण बना। समस्याओं के बाबत अधिकारियों ने समय से पहले समस्या दूर कर लेने का आश्वासन दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से मानिक चंद सोनी, आनंद मिश्रा, सुरेश गुप्ता, संदीप अग्रहरि, बेचन पांडेय,प्रधान अजय गोस्वामी समेत अन्य मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!