Ayodhya

निजी जमीन में हैरो रखने से मना करने पर महिला और पौत्र को पीटा, मामला पंजीकृत

 

जलालपुर, अंबेडकर नगर। अपनी जमीन में जबरन हैरो रखने से मना करने पर नाराज विपक्षियों द्वारा महिला तथा उसके पौत्र को पीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।फॉर्मूला मालीपुर थाना अंतर्गत कालेपुर महुअल गांव का है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित महिला अमरावती देवी ने बताया कि बीते बुधवार की शाम लगभग 5 बजे विपक्षी रामश्याम उसकी जमीन में जबरन अपना हैरो ले आकर रखने लगा। महिला द्वारा उक्त हैरो को अपनी जमीन में रखने की बात कही गई जिससे नाराज रामश्याम उसका भाई हरिश्याम तथा उनके पुत्रगण दीपेंद्र धीरेंद्र सुनील व सुधीर ने एकजुट होकर गाली गलौज करते हुए विरोध कर रही महिला तथा उसके पोते अंकित से मारपीट शुरू कर दी। चेक कर सुनकर बचाने दौड़ी उसकी बहू तथा लाइब्रेरी से पढ़कर लौट रहे संकित को भी कुछ लोगों ने नहीं बक्शा और जमकर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। घटना की सूचना डायल 112 के जरिए पुलिस को दी गई तथा पीड़िता द्वारा थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु तहरीर दी गई। इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!