Ayodhya
नाले की पटाई से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, राहगीर परेशान

श्रवणधाम,अम्बेडकरनगर। विकास खंड कटेहरी के अन्तर्गत ग्राम सभा बैजपुर में रामलाल पुत्र खियाली जो हरिवंशपुर रमनी के निवासी हैं । ग्राम सभा बैजपुर में मकान का निर्माण करा रहे हैं अभी आरसीसी पिलर्स खड़ा किया है । 10 दिन पहले मिट्टी पटाई का कार्य करा रहे थे उनके द्वारा घर के सामने जो सरकारी नाला बना है उसको मिट्टी पाट कर बंद कर दिया है। पूरे श्रवण क्षेत्र चौराहे का टॉयलेट का पानी नाले से होकर बहता है । नाला अवरूद्ध होने के कारण सारा गंदा पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है जो बहुत ही दुर्गंध करता है । आने.जाने वाले राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।