नाला निर्माण में पिटे प्रधान प्रतिनिधि ने आरोपी पर दर्ज कराया एससी-एसटी का मुकदमा

टांडा ,अंबेडकरनगर। नाला निर्माण सेनाराज एक व्यक्ति ने प्रधान प्रतिनिधि की जमकर पिटाई की पुलिस ने मामले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम समेत अन्य धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार कन्नौजिया पुत्र नेबूलाल निवासी आलमपुर धनौरा निवासी ग्राम आलमपुर धनौरा ने कोतवाली टाण्डा तहरीर देकर बताया कि उसके ग्राम आलमपुर धनौरा में जिला पंचायत समिति द्वारा गाँव के पानी के निकासी हेतु नाले का निर्माण कार्य करा जा रहा था निर्माण कार्य सतिराम वर्मा के खेत के समीप पहुंचा और वह सतीराम की बात को मान लिया और उसी दौरान कृपाराम वर्मा पुत्र देवराज, व उत्तम उर्फ छोटू वर्मा पुत्र कृपाराम वर्मा, निवासी ग्राम उपरोक्त द्वारा प्रार्थी को बिना कुछ कहे भद्दी-भददी गालिया व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हाथा पाई करने लगे इस पर वह झगडा बचाने हेतु पीछे हटने का प्रयास किया ही था कि उत्तम उर्फ छोटू वर्मा व कृपा राम द्वारा मुझे लात घूसो से मारा पीटा जाने लगा । वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया छुडाते समय उत्तम उर्फ छोटू द्वारा मेरे ऊपर लात से जबरदस्त वार कर दिया गया जिससे वह दर्द के कारण वही जमीन पर तड़पने लगा। भद्दी-भद्दी जातिसूचक शब्दो से गालियां दी विपक्षी के इस कृत्य से वह काफी डरा व सहमा है। विपक्षी कृपाराम वर्मा पुत्र देव राज वह आये दिन किसी न किसी व्यक्ति से अनायास उलझता व मार पीट करता रहता है। विपक्षी के इस कृत्य से वह और उसका परिवार काफी डरा सहमा है। विपक्षी द्वारा किसी भी समय उसके साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।