Ayodhya

नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य ने 5 परिवारों की लौटाई मुस्कान

  • अहलादे में चोरी पीड़ित परिवार की बेटी की शादी के लिए सारा सामान देने का किया वादा

  • कुढ़ा मोहम्मद गढ़ में आगजनी से पीड़ित चार परिवारों की आर्थिक मद्द से साथ दी गृह उपयोगी सामग्री

अंबेडकरनगर। प्रदेश की प्रमुख समाजसेवी संस्था नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य ने आज फिर एक बार मानवता की अनुपम मिसाल पेश की। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के कुढ़ा मोहम्मद गढ़ और अहलादा गांव में नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य ने 5 परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ जरुरत का सामान मुहैया कराया। बेवाना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अहलादा गांव में बीते दिनों जोखू राम प्रजापति के घर पर चोरी की घटना हुई थी जिसमें शातिर चोरों ने शादी के लिए रखे गए सामान और जेवरात उठा ले गए थे। चोरी की सूचना मिलने पर विवेक मौर्य पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे और शादी में पूरी मदद करने का आश्वाशन दिया था। पीड़ित जोखूराम की बेटी की 1 मई को शादी है और शादी से पहले आज विवेक मौर्य पीड़ित के घर पहुँचकर शादी के लिए 1 लाख 25 हजार रूपये की आर्थिक मदद की साथ ही बेटी की शादी का सारा सामान देने का आश्वासन दिया। अकबरपुर में प्रजापति समाज के वरिष्ठ नेता पवन प्रजापति भी नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुँचे और विवेक मौर्य के इस कार्य की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि “ चोरी की घटना के बाद जोखूराम प्रजापति जी का परिवार पूरी तरह टूट गया था और बेटी की शादी पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। ऐसे में नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा पीड़ित परिवार को 1 लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलने से परिवार का मनोबल बढ़ा है और परिवार में खुशी की लहर है। विवेक मौर्य 1 मई को बेटी की शादी में उपस्थित रहेंगे और शादी के के लिये सारा सामान स्वयं उपलब्ध कराएँगे। जिस तरह विवेक मौर्य एक भाई की तरह प्रजापति समाज की बेटी के लिए खड़े हुए हम सब उनका हार्दिक आभार प्रकट करते हैं” वहीं दूसरी तरफ कुढ़ा मोहम्मद गढ़ ग्राम सभा के निषाद बस्ती में कल दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी जिसमें गांव के चार परिवारों का छप्पर नुमा मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। हादसे में एक गाय और आधा दर्जन बकरियों की भी जलकर मौत हो गयी थी। पीड़ित चारों परिवारों की माली हालात बेहद खराब है। आगजनी की सूचना मिलने पर विवेक मौर्य पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पीड़ितों को सांत्वना दी, साथ ही आर्थिक मदद के साथ साथ गृहउपयोगी वस्तुएँ भी दीं। विवेक मौर्य ने आगजनी पीड़ित परिवारों को शासन द्वारा हरसंभव मद्द का आश्वासन दिया। बेवाना भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह “डिम्पू”, आलोपी, उत्सव, सुधीर सिंह, विक्रम जायसवाल, प्रदीप सिंह, अजय मौर्य, कासिफ, सुनील कन्नौजिया, अजय निषाद, मिंटू समेत नारायण फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। विवेक मौर्य के प्रयास से आज पाँच परिवारों में खुशियाँ लौटी हैं और लोग विवेक के कार्यों की सराहना कर रहें हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!