Ayodhya

नाबालिक बालिका की दबंग अपहर्ताओं तक नहीं पहुंच पा रहे आलापुर पुलिस के हाथ

 

अम्बेडकरनगर। जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव के दलित की नाबालिग पुत्री को उठा ले गए तथा मौके पर मौजूद लड़की की मां को तरह तरह की गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी तक दे डाले लेकिन अभी तक पुलिस प्रशाशन हाथ पर हाथ रखे हुए है। मामला ग्राम लखनीपट्टी निवासी राजेश कुमार के परिवार का है जिसमें राजेश कुमार की गैर मौजूदगी में कुछ दबंग किस्म के लोग आए और बिटिया को उठा कर ले गए। इसके बाद राजेश कुमार ने आलापुर थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देते हुए यह मौखिक भी कहा कि साहब वे लोग हमे तथा हमारे परिवार को जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दे गए ,मगर अफसोस की बात यह है कि थानाध्यक्ष की सुस्त रवैए के कारण अभी तक बिटिया का कोई भी सुराग नहीं लग पा रहा है । राजेश कुमार ने आशंका जताते हुए यह भी कहा है कि हो सकता है की दबंग हमारी बिटिया को अगवा करके उसे जान से मार भी सकते है या मार डाले होंगे, लेकिन इस घटना के बाबत कुछ लोग जबरन सुलह करने का भी दबाव बना रहे हैं जिनके खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए गांव के ही करन उर्फ युवराज तथा उसकी मां आशा देवी पत्नी सैलानी निषाद तथा उसके दोस्त विजय पाल, निवासी गोहनारपुर, तथा युवराज के मामा कैलाश, सुभाष, दिनेश पुत्रगण मामी कैलाश की पत्नी, तथा गांव के गोदन यादव पर पीड़ित ने आरोप लगाया है कि प्रार्थी की नाबालिग 17 वर्षीय पुत्री को घर से जबरन उठा ले गए ।इस बाबत आलापुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच चल रही है सूचना है की लड़की बालिक है लड़की एक निषाद लड़के से शादी कर ली है यह पता चला है। जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जायेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!