Ayodhya

नशे की हालत में ट्रैक्टर चलाना मुकेश को पड़ गया भारी

  • नशे की हालत में ट्रैक्टर स्टार्ट करना पड़ गया भारी

       राजा

अम्बेडकर नगर। नशे की हालत में ट्रैक्टर चलाना मुकेश को पड़ गया भारी । आपको बताते चलें कि मुकेश कुमार राजभर पुत्र अशोक कुमार राजभर ग्राम जफरपुर सुरहुरपुर थाना मालीपुर अकबरपुर से अपनी ट्रैक्टर लेकर तेज रफ्तार से गुजर रहा था अचानक ट्रैक्टर मालीपुर रोड जाफर गंज महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास ट्रैक्टर बंद हो गया और ट्रैक्टर स्टार्ट करने में मुकेश असफल रहा
लोगों ने बताया कि उस समय भी मुकेश नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए ट्रैक्टर से उतरा और उतर कर लोहे की रॉड के माध्यम से साट  करके ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया लेकिन ट्रैक्टर गेयर में होने की वजह से उसके दोनों टांगों पर चढ़कर गुजरती हुई मालीपुर रोड से करीब 30 मीटर की दूरी तय करते हुए एक खेत में जा रुकी और मुकेश का दोनों पैर टूट गया।

अगर बात की जाए तो मुकेश पहले से ही विकलांग था मुकेश दर्द से तड़पता रहा राह चालकों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचित कर मुकेश के परिवार को भी सूचित किया किसी तरह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे   मरैला जेल चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी जयप्रकाश ने घायल मुकेश को एंबुलेंस  में  रखवा कर तुरंत जिला अस्पताल के लिए भेजा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!