Ayodhya
नव संवत्सर स्वागत समारोह को सफल बनाने में समिति का संपर्क अभियान जारी

टांडा,अंबेडकरनगर। नव स्वागत समारोह समिति टांडा के तत्वावधान में आज भारतीय नव वर्ष 2082 के स्वागत में चौत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि नवरात्र के प्रथम दिवस पर सायं काल 5ः30 बजे से पतित पावनी, पुण्य सलिला मां सरयू जी के तट पर श्री हनुमानगढ़ी के निकट पवित्र जलधारा में स्थित मंच पर ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश मिश्र के पौरोहित्य में वैदिक परंपरानुसार विधि विधान से पूजन ,अर्चन ,महा आरती और दुग्धाभिषेक का कार्यक्रम संपन्न होगा ।समिति के महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने बताया कि इस आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए अखिल कपूर, गोविन्द सिंह, राजेश कुमार साहू, सुनील सोनी की टोलियों द्वारा घर-घर संपर्क किया जा रहा है और नागरिकों से इस महा आरती कार्यक्रम में अपने घर से आरती की थाली जिसमें 11 दीप और 11 रुपए लेकर सम्मिलित होने का निवेदन भी किया जा रहा है।