Ayodhya

नव संवत्सर स्वागत समारोह की तैयारी में जुटे समिति के पदाधिकारी

 

टांडा ,अंबेडकरनगर। नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति के पदाधिकारी भारतीय नव वर्ष 2082 विक्रमी के स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं ।इसी क्रम में समिति के अध्यक्ष आनन्द कुमार अग्रवाल,महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार साहू उप जिला अधिकारी ,पुलिस उपाधीक्षक एवं नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष शबाना नाज से मिले और इस समारोह से संबंधित व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से कराने हेतु ज्ञापन सौंपा ।महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने बताया की ज्ञापन में चौत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च 2025 को सायं 5रू30 बजे से नव संवत्सर स्वागत समारोह के प्रथम आयोजन श्री सरयू महा आरती दुग्धाभिषेक एवं पूजन के संबंध में श्री हनुमानगढ़ी मंदिर, चौक के समीप स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी सभी व्यवस्थाएं कराने का आग्रह किया गया है। इसी प्रकार चौत्र शुक्ल नवमी 6 अप्रैल 2025 को सायं 5रू30 बजे से श्री रामलीला रंगमंच चौक से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप की भव्य शोभा यात्रा धूम धाम एवं हर्षोल्लास से निकलेगी जो श्री गुरुद्वारा सिंह सभा, श्री झारखंड महादेव मंदिर छज्जापुर ,श्री नवदुर्गा मंदिर फट्टू पट्टी,मीरापुर ,रोडवेज बस स्टैंड , श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर चौक , मीरानपुरा , भारतीय स्टेट बैंक तिराहा होते हुए श्री उदासीन आश्रम ,सब्जी मंडी ,कपड़ा मंडी, श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर ,श्री मठिया माता मंदिर के समक्ष होते हुए परंपरागत शोभायात्रा पूरी कर चौक पहुंचेगी जहां पर पुलिस भूत के सम्मुख विशाल हवन एवं आरती ,प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा इस आयोजन में परंपरागत शोभायात्रा मार्ग की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था ठीक रखने का आग्रह किया गया है। इसके पश्चात नव संवत्सर स्वागत समारोह के आयोजनों का समापन होगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!