नवीन परती भूमि में किए गए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर,कराया मुक्त

जलालपुर, अंबेडकर नगर। नवीन परती भूमि में किए गए अतिक्रमण व अवैध निर्माण पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया। शुक्रवार की दोपहर उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल व तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुलडोजर लेकर ग्राम अजईपुर अरई पहुंचे प्रशासनिक अमले को अतिक्रमण के ध्वस्तिकरण की कार्रवाई शुरू करने से पूर्व अतिक्रमणकारियों तथा उसके परिजनों द्वारा जबरदस्त प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। पुरुषों के संग महिलाओं द्वारा अतिक्रमण को हटाने से रोकने के लिए हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए बसी बसाई गृहस्थी को न उजाड़ने की गुहार लगाई गई किंतु प्रशासन द्वारा कोई ढील नहीं दी गई। कार्यवाही के दौरान एक झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। धुंए के गुबार और आग की से लपटों से वहाँ अफरा तफरी मच गई और परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसी तरह से पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया गया। इसके बावजूद भी जब ध्वस्तीकरण कार्रवाई नहीं रोकी गई तब युवक अखिलेश यादव द्वारा गमछे से अपना गला कसते हुए आत्महत्या का प्रयास किया गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में लेते हुए कोतवाली भेज दिया। उसके बाद प्रशासन द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कराते हुए नवीन परती भूमि को खाली करा लिया गया। कार्यवाही के दौरान एक मार्मिक दृश्य सामने आया। बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त करने से पूर्व जहां झोपड़ी में रहने वाले लोग अपनी जरूरी सामानों को सुरक्षित करने में लगे थे वहीं दूसरी ओर कक्षा एक में पढ़ने वाली छः वर्षीय छात्रा द्वारा अपनी कॉपी किताबों को झोपड़ी से निकलवाने की गुहार लगाई गई। कोतवाल संतोष कुमार सिंह तथा महिला कांस्टेबल संग छोटी बालिका द्वारा तोड़ी जा रही झोपड़ी में जाकर प्लास्टिक के झोले में रखी अपनी कॉपी किताब को बाहर लाया गया। बालिका ने बताया कि उसका नाम अनन्या है जो गांव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा है। बता दें कि उक्त मामले में ग्राम सभा व राममिलन के विरुद्ध तहसील न्यायालय में वाद चल रहा था जिस पर नवीन परती भूमि का चिंहांकन कर अतिक्रमणकरियों की बेदखली फैसला सुनाया गया था। इसके अनुपालन हेतु प्रशासन द्वारा नोटिस देकर अतिक्रमणकारियों से कब्जा हटाने के लिए कहा गया था किन्तु कब्जा न हटने की एवज में यह कार्यवाही की गई।