Ayodhya

नवागत एसपी ने टाण्डा व अलीगंज थाने का किया निरीक्षण

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने टांडा कोतवाली अलीगंज थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्टर, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि के रख-रखाव को देखा। उन्होने कहा कि अपराधियों पर पैनी नजर रखनी है और उनका फीडबैक लें। कहाकि अपराध एवं अपराधियों पर पैनी नजर रखे। गड़बड़ी मिलने पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा। इस दौरान सीओ सुभम कुमार व प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार रघुवंशी, उप निरीक्षक अरूण कुमार, दरोगा प्रकाश सिंह,दिवान हरषोगोविन्द,कांस्टेबल सरफराज,अवध यादव, संदीप कुमार,सौरभ सिंह, आशीष सिंह महिला कांस्टेबल मनू, महिला कांस्टेबल प्रतिभा सिंह उपस्थित रहे। इसके पश्चात उन्होने अलीगंज थाने पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। यहां भी अभिलेखों के रख-रखाव समेत आरक्षियां के बीट की जानकारी ली। उन्होने कहा कि अपराधियों के धर पकड़ में पूरी तरह से लगे रहें ताकि क्षेत्र में कही अपराधिक घटनाए न हों। कहा कि इसमें कतई लापरवाही न करें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!