Ayodhya

नवागत एसपी के निरीक्षण में बेहतर व्यवस्था पर प्रभारी निरीक्षक जलालपुर को प्रोत्साहित किया

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा जलालपुर कोतवाली पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सब कुछ दुरुस्त मिलने पर कोतवाल समेत सभी पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाते हुए प्रोत्साहित किया। नवागत पुलिस अधीक्षक ने जलालपुर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। लगातार जिले के थानों के निरीक्षण के क्रम में शनिवार को थाना दिवस के बाद कोतवाली में पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिकी पंजी, रनिंग रजिस्टर, सीडी पार्ट 2, गुंडा पंजीकरण समेत अन्य अपराध संबंधी अभिलेखों का अवलोकन किया तथा कोतवाल को कुछ अभिलेखों को समयानुसार अपडेट करने का भी निर्देश दिया। कोतवाली क्षेत्र के वर्तमान दागियों की नियमित चेकिंग का को निर्देश देने के साथ ही शीर्ष अपराधियों के जेल से बाहर आने के बाद उसका वेरिफिकेशन करने तथा नजर बनाये रखने का भी निर्देश दिया। एसपी ने जाँच निष्पादन में भी तेज लाने हेतु विभिन्न दिशा निर्देश दिए। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। हर चौक चौराहों पर पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती, वाहनों की नित्य चेकिंग, पेट्रोलिंग गस्ती मुस्तैदी से तथा शराब व शराब तस्करों की सूचना पर छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा ऑपरेशन क्लीन के तहत स्मैक विक्रेता व तस्कर के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रखा जायेगा। इसके अतिरिक्त थाने में शिकायत दर्ज करने, उसकी निस्तारण प्रक्रिया, रिकॉर्ड रूम, दस्तावेजों का रखरखाव, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और शिकायतों पर करवाई का जायजा लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाने में साफ-सफाई, पुलिस कर्मियों का जनता से व्यवहार और स्थानीय जनता के प्रति जिम्मेदारियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!