नवागत एसपी का अपराधियों के विरुद्ध तेवर सख्त, अकबरपुर पुलिस ने दिखाई सक्रियता
-
नवागत एसपी का अपराधियों के विरुद्ध तेवर सख्त, अकबरपुर पुलिस ने दिखाई सक्रियता
अम्बेडकरनगर। नवागत पुलिस कप्तान डॉ. कौस्तुभ ने गौकशी करने वालों पर सख्त शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा गौकसी के आरोपित युवक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहा, चापड़ व गोवंश माँस बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय ने बताया कि जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्घ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार की देर रात्रि को कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम विहलोलपुर पहुंचकर अभियुक्त द्वारा की जा रही गोकसी को रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा ।
आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही की गयी जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर मौके पर ही गिर गया जिसे पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को विहलोलपुर में राम प्रताप अभिलासी देवी इण्टर कालेज के सामने बाग से पुलिस हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिये गये व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना नाम नूर मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद उर्फ लाल मोहम्मद निवासी लोरपुर ताजन थाना अकबरपुर बताया। घायल अभियुक्त की तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, गोवध करने का उपकरण 2 अदद चापड़ व 3 अदद चाकू एवं लगभग 20 किलो गोवंस माँस बरामद किया गया। जिसे पशु चिकित्सक बुलाकर सैम्पलिंग कराकर मौके पर गड्डा खोदवाकर नष्ट किया गया।
घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस मुठभेड़ में उपनिरीक्षक शिव कुमार, उपनिरीक्षक विजय कुमार सोनी, उपनिरीक्षक जैद अहमद, हेडकांस्टेबल ध्रुबराज यादव हेडकांस्टेबल इम्तियाज अहमद, हेडकांस्टेबल सुधीर अहमद, हेडकांस्टेबल सन्तोष विश्वकर्मा,कांस्टेबल सोनू यादव, कांस्टेबल संजीव शर्मा शामिल रहे। बहरहाल नवागत पुलिस कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ ने गौकसी करने वालों पर सख्त शिकंजा कसने के आदेश दिया है जिससे गौकसी करने वालों में हड़कम्प मच गया है।