Ayodhya

नवरात्रि त्योहार के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर नहीं खुलेंगी मांस की दुकानें-तहसीलदार

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। रविवार से प्रारम्भ हो रहे नवरात्रि, आगामी ईद और चौत्र राम नवमी के त्योहारों को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से जलालपुर कोतवाली प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने मौजूद लोगों सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नवरात्रि के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर मांस की दुकानें नहीं खोली जाएंगी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारों को आपसी भाईचारे और मेलजोल के साथ मनाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नवरात्रि के प्रथम दिन से चौत्र राम नवमी तक मांस की दुकानें बंद रहेंगी। यदि इस आदेश का उल्लंघन किया गया तो संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी। उपस्थित लोगों ने नगर के मंदिरों और ईदगाहों के मार्गों पर साफ सफाई करवाने के साथ चूना छिड़काव की मांग की जिस पर तहसीलदार ने नगर पालिका कर्मचारियों को उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया तथा त्योहारों के दौरान विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु बिजली विभाग की ओर से उपस्थित अवर अभियंता राजन सोनी को निर्देशित किया।बैठक में कस्बे व मिश्रित जनसंख्या वाले गांवों के चुने हुए प्रतिनिधियों और हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र, सभासद आशीष सोनी, लालचंद, बेचन पांडेय, प्रधान नन्हें, अभिषेक यादव, दुर्गेश व अन्य प्रतिनिधियों समेत मौलाना नजीबुल्लाह, गुलाम रब्बानी, सुहैल अहमद, मो अकरम, रियाज मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!